December 27, 2024

folk media के माध्यम से लोगों को दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0

चंबा / 19 मई / न्यू सुपर भारत


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभाग के साथ निजी संबद्ध सांस्कृतिक दल आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने आज उपमंडल तीसा के तहत ग्राम पंचायत चरोडी और कल्हेल में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं , कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रचार- प्रसार किया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा ,और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत प्रौथा व प्लूयर ,महैला की ग्राम पंचायत बलौठ व खुनदेल, सलूणी की ग्राम पंचायत पिछला डियूर व कंदवाला, भरमौर की ग्राम पंचायत प्रघाला व भरमौर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कलाकरों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हित में अनेक कदम उठाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है ।

पेंशन योजना 60 वर्ष करने से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर चलता क्षितिज की ओर हिमाचल’ के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ,मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। 


कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इसके अतिरिक्त कलाकारों ने समूह गान ‘करना न नशा कोई ये बात बता देना’ के द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *