December 27, 2024

डंगोली में मनाया गया जिला स्तरीय डेंगू दिवस

0

ऊना / 17 मई / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगोली में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. मंजू बहल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को डेंगू के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है, जिसमें तेज बुखार, सिर दर्द, बदन तथा जोड़ों में दर्द, जी मतलाना, उलटी होना, आंखों को हिलाने में दर्द, गंभीर मामलों में त्वचा पर लाल चकते, मसूड़ों व नाक से खून बहना जैसे लक्षणों होते हैं। डॉ. मंजू ने डेंगू से बचाव तथा उपचार के बारे में बताते हुए कहा कि मच्छरों को पनपने से रोकें।

यह मच्छर खड़े साफ पानी में पनपता है। सप्ताह में एक-दो बार फूलदान, कूलर तथा टंकी के पानी को जरुर बदलें व ढककर रखें। टूटे बर्तन, पुराने टायर, टूटे घड़े, इत्यादि को घर में न रखें ताकि उनमें पानी एकत्र न हो।

ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह ढके। लक्षण होने पर शीघ्र नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जाएं तथा उपचार करवाएं। इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से डेंगू की प्रचार सामग्री भी वितरित की। 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें संजना, जश्नप्रीत, दीपिका, तितिश्का, जसप्रीत, अमरजोत, सुखविंदर कौर तथा रोहित ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से बीसीसी समन्वयक कंचन माला, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रीना तथा समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *