कुटलैहड़ में धार्मिक पर्यटन को विकसित करने पर खर्च किए जा रहे 20 करोड़ – Virender Kanwar
ऊना / 15 मई / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत ग्राम पंचायत कुरियाला व झंबर का दौरा किया और लोगां की समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने कुरियाला में 10.75 लाख रुपये से निर्मित पंचवटी पार्क का लोकापर्ण भी किया। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 236 पंचवटियों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से अब तक 200 पंचवटियों का निर्माण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि कुरियाला की पंचवटी को कनवरजैन्स के तहत बनाया गया है। इसके निर्माण में मनरेगा के तहत 4.40 लाख रुपये, 14वें वित्तायोग के तहत 60 हजार रुपये और 12वें वित्तायोग के तहत 1.75 लाख और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यां का जायजा लेना और अधूरे कार्यों में तेजी लाना ही संपर्क से समर्थन यात्रा का मुख्य मकसद है।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुरियाला ग्राम पंचायत के माध्यम से गत साढ़े चार वर्षां 1.70 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं और 40 लाख रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान लोअर कुटलैहड़ के चहुंमुखी विकास को गति मिली है। उन्होंने बताया कि डंगेहड़ा में 7 करोड़ रुपये की लागत से मुर्राह प्रजनन फार्म का कार्य प्रगति पर है।
बसाल में लोक निर्माण, जलशक्ति व विद्युत विभाग के उपमंडल कार्यालय खोले गए हैं जिनके खुलने लोअर कुटलैहड़ के लोगों को काफी राहत और इन विभागों से संबंधित कार्यां के लिए घरद्वार पर ही सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च करके समूरकलां में कला केन्द्र जनता को समर्पित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बसाल में डेयरी फार्मिंग के उत्कृष्टा केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है जिस पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस केन्द्र के बनने से पशुपालकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समूरकलां चैक डैम से साथ लगती पांच पंचायतों को लाभ मिलेगा और लगभग 5000 कनाल भूमि को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में सड़कों के विकास पर 180 करोड़ तो वहीं पेयजल स्कीमों पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिपलू के नरसिंह मंदिर, चमुखा मंदिर, सोलह सिंगी धार के किले, गरीब नाथ मंदिर, ब्रम्होती मंदिर, गोविंदसागर झील सहित अन्य धार्मिक स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टिहरा में 1.50 करोड़ रुपये से हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा जिससे वीकेंड ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि भाजपा सरकारों ने हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है और जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों में पेयजल सुविधा के लिए शांता कुमार, सड़कों के विकास के लिए प्रो. प्रेम कुमार धूमल तो वहीं अंतोदय योजना आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आयुष्मान भारत योजना सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही है जिसके तहत लगभग 10 करोड़ लाभार्थी पंजीकृत हैं।
इसी प्रकार प्रदेश में हिमकेयर योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत 5.46 लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं। वीरेन्द्र कंवर ने कुरियाला में क्रिकेट किट और झंबर में बॉलीबाल व क्रिकेट किट देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने झंबर में देहरियों के लिए दो लाख रुपये, झंबर के वार्ड नंबर 3 में रविदास मंदिर में सामुदायिक केन्द के लिए 3 लाख रुपये पहली किश्त के रुप में और शौचालयों के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता सुरेन्द्र हटली, बुद्धिजीवी सैल के अध्यक्ष सतीश शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कौशल, मंडल कार्यकारिणी सदस्य यशपाल, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, महिलामंडल प्रधान मंजू शर्मा, कुरियाला की प्रधान जसविन्दर कौर व उपप्रधान अमित शर्मा, झंबर के प्रधान सतीश शर्मा व उपप्रधान जीवन शर्मा, रामपाल राणा, बूथ अध्यक्ष राम किशोर व चैन सिंह, परमजीत, जलशक्ति विभाग के एक्सईएन अश्वनी बंसल व एसडीओ राजेश शर्मा स्वां वुमेन फैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटायर्ड डीएफओ डॉ राज कुमार डोगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।