सत्ती ने लोअर देहलां में 60 लाख से बनने वाले दो ओवरहैड टैंकों का किया भूमिपूजन
ऊना / 12 मई / न्यू सुपर भारत
एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत आज छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत लोअर देहलां के सदियाणा टोब्बा और मोहल्ला ऐरी में 30-30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले दो ओवरहैड टैंकों का भूमिपूजन किया। इन टैंकों की जल भंडारण क्षमता 1-1 लाख लीटर की होगी और लगभग 4000 की आबादी को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर सत्ती ने जन समस्याएं भी सुंनी और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत का एक समान विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोअर देहलां में बल्लां वाली खंड्ड की चैनलाईजेशन पर 5 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
उन्हांने बताया कि मोहल्ला पंडोरे में 2 लाख रुपये से नाले का निर्माण किया गया है जबकि मोहल्ला मेनन से मोहल्ला बाहती तक नाले के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा रोशन लाल के खेत से बडैहर छपड़ी तक रास्ते के निर्माण पर दस लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत के 280 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन लग चुकी है तथा 300 स्ट्रीट लाईटस लगाई गई हैं।
इसके अलावा गांव के 600 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि देहलां में 18 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी सरकार में भव्य पंचायत घर, पटवारखाना व लोकमित्र केन्द्र जनता को समर्पित किए गए हैं जिसकी तर्ज पर अन्य पंचायतों में भी ऐसी सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के लिए 60 वर्ष आयु वर्ग के 70 लाभार्थियों के फार्म भरकर स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं।सत्ती ने बताया कि अप्पर देहलां में 45 लाख से पेयजल योजना बनाकर जनता को समर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रावमापा देहलां में 16 लाख रुपये से दो कमरे बनाकर जनता को समर्पित किए गए हैं। लोअर देहलां-बसदेहड़ा सपंर्क सड़क के सुधारीकरण पर 2.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अप्पर देहलां में 1 करोड़ रुपये से तैयार करके खेल स्टेडियम जनता को समर्पित किया गया है और इसी तर्ज पर आने वाले समय में लोअर देहलां में भी स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14वें व 15वें वित्तायोग के माध्यम से देहलां में रास्तों के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएचसी देहलां में 34 लाख रुपये से चारदीवारी तैयार करने के लिए अलावा वेटिंग रुम बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर देहलां में उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत विभिन्न सुधार कार्यों के लिए 44 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं जबकि 3.50 लाख रुपये लागत के कबड्डी के मैट प्रदान किए गए हैं।
इस मौके पर उन्होंने मोहल्ला ऐरी में ओवरहैड के निर्माण हेतु 6 मरले भूमिदान करने के लिए हरीश ऐरी को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, प्रधान लोअर देहलां संतोष कुमारी, पूर्व बीडीसी कुलवीर सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र कौशल, पूर्व उपप्रधान अनुराग वशिष्ट, पूर्व उपप्रधान राकेश कुमार, उपप्रधान अप्पर देहलां रूपिंदर सिंह देहल, एक्सईएन आईपीएच नरेश धीमान, एसडीओ आईपीएच पंकज कुमार, अशोक ऐरी, मंगत राम सोनी, अमरेल सिंह, केवल कौशल, केवल ऐरी सहित अन्य उपस्थित रहे।