December 27, 2024

कलाकारों द्वारा गाए गए लोकगीत हमारी लोक संस्कृति की बहती अविरल धारा को संजो कर रखने में अत्यंत प्रभावी भूमिका कर रहे अदा

0

शिमला / 10 मई / न्यू सुपर भारत


समय-समय पर विभिन्न कलाकारों द्वारा गाए गए लोकगीत हमारी लोक संस्कृति की बहती अविरल धारा को संजो कर रखने में अत्यंत प्रभावी भूमिका अदा कर रहे हैं। यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जिला शिमला के ठियोग से संबंध रखने वाले प्रदीप शर्मा की एल्बम ‘निम्मो रानी’ का विमोचन करने के उपरांत व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि हिमाचली लोक गायक प्रदीप शर्मा ने पूर्व में भी अनेक एल्बम में अपनी आवाज का जोहर दिखाया है। उन्होंने कहा कि ‘निम्मो रानी’ एल्बम मंे प्रदीप द्वारा पूरे हिमाचल की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि गीत और संगीत, सहज और सरल रूप से प्रदेश के प्रत्येक प्रांत के लोगों में रचे बसे यह इस एल्बम का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।


उन्होंने कहा कि जिला के साथ-साथ प्रदेश में भी लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कलाकार विभिन्न माध्यमों से प्रयासरत है।
उन्होंने एल्बम की सफलता एवं प्रदीप कुमार की उज्जवल भविष्य की भी कामना की।  


उल्लेखनीय है कि प्रदीप शर्मा की सायरा बानु, मिस शिमला जैसी चर्चित एल्बमों में भी उनकी गायकी का फन देखने को मिलता है। भाषा विभाग के साथ-साथ प्रदेश के अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित प्रदीप शर्मा आज उदयमान गायक के रूप में उभर कर आए हैं,

जिन्होंने विशेष रूप से लोक गायकी में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर एल्बम गीतकार राजीव मोगटा, वीरेन्द्र कुमार तथा रमेश उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *