December 28, 2024

निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करें: सत्ती

0

ऊना / 9 मई / न्यू सुपर भारत

ऊना विधानसभा के भीतर चल रही विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा किया जाए तथा वरिष्ठ अधिकारी भी व्यक्तिगत तौर पर नियमित रूप से निर्माण स्थल का दौरा करके स्वयं कार्य प्रगति की समीक्षा करें और सरकार को फीडबैक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

यह निर्देश छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ऊना विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। 

सत्ती ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान भले ही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में कुछ विलम्ब अवश्य हुआ है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की ढील को सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकार द्वारा सभी परियोजनाओं के लिए उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है, फिर भी किसी प्रकार की आवश्यकता के लिए मामला तुरन्त सरकार के ध्यान में लाएं ताकि शीघ्र समाधान करके कार्य प्रगति में किसी भी प्रकार का अविलम्ब न हो। 

  उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र में भवनों, सड़कों, पुलों तथा स्टेडियम के निर्माण सहित विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी पहले से तालमेल बनाकर रखें ताकि बिजली, पानी, सीवरेज़ प्रणाली जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय पर स्थापित करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 ऊना विस में चल रहे 2000 करोड़ के विकास कार्य उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विस में लगभग 2000 करोड़ रूपये की धनराशि से अनेकांे महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहे हैं। 450 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 20 करोड़ रुपए की लागत से मातृ-शिशु अस्पताल व 8.31 करोड़ रुपऐ की लागत सेें ट्रॉमा सेंटर, 22 करोड़ रुपए की लागत से ऊना में लघु सचिवालय, 29 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर ऊना के रामपुर में सब्जी मण्डी भवन, 49 करोड़ रुपए से व्यावसायिक पुर्नवास केंद्र भवन, 3.33 करोड़ की लागत से ऊना में विश्राम गृह, 8.55 करोड़ रुपऐ से आईटीआई मैहतपुर, 7 करोड़ से आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक,

4 करोड़ से सीएचसी बसदेहड़ा का भवन के अलावा ऊना उपमंडल में सड़कों के रख-रखाव तथा अपग्रेडेशन पर लगभग 40 करोड़ रूपए की धनराशि व्यय की जा रही है। इसी तरह अन्य विभागों से भी करोड़ों रूपये की परियोजनाएं लोगों की सुविधा के लिए तैयार की जा रही हैं।   बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण जीएस राणा व अधिशाषी अभियंता राजेश गर्ग, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *