December 28, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर ‘‘कैच द रेन’’ कार्यक्रम के तहत जिले में बनने वाले 75 अमृत सरोवर की पहचान करने के संबंध में बैठक का आयोजन

0

शिमला / 02 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर ‘‘कैच द रेन’’ कार्यक्रम के तहत जिले में बनने वाले 75 अमृत सरोवर की पहचान करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि जिला शिमला में बनने वाले सभी 75 अमृत सरोवर की पहचान की जा चुकी है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर 15 अगस्त से पहले पूर्ण किया जायेगा।
उन्होंने कहा है कि जिला में ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी जगहों में प्राथमिकता के आधार पर 75 अमृत सरोवर बनाए जायेंगे, ताकि प्राकृतिक जल स्त्रोतों को रिचार्ज कर भू-जल के स्तर को सुदृढ़ किया जा सके।

उन्होंने कहा कि लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत इसे आजादी का अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है। इन अमृत सरोवरों पर 15 अगस्त को क्षेत्र के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन अथवा किसी शहीद के परिजन द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा।
उन्होंने जिला के संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अमृत सरोवरों के नए स्ट्रक्चर बनाए जाएं और वहां तिरंगा फहराने की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, डीएफओ शिमला एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *