March 3, 2025

अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ, मिशन के तहत तालाबों के निर्माण एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा-एसडीएम नीरज

0

नारायणगढ़ / 1 मई / न्यू सुपर भारत

 एसडीएम नीरज ने कहा कि जल का संचय करके ही भूमिगत पानी को रिचार्ज किया जा सकता है। एसडीएम आज गांव लोटों में अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाब के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।


   बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  गांव नाहरा जिला सोनीपत से अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया गया,  जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा और सुना गया। उल्लेखनीय है कि आज प्रदेश में 111 स्थानों पर अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया गया है।

     इस अवसर पर एसडीएम नीरज ने कहा कि जोहड़/तालाब में वर्षा के पानी का संरक्षण करके जमीन के पानी को रिचार्ज किया जा सकता है। जिसे हम आने वाली पीढि?ों के लिए संरक्षित करे, यह आज के समय की आवश्यकता है।

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक जिले में कम से कम एक एकड़ क्षेत्रफल वाले 75 तालाबों के निर्माण/नवीनीकरण हेतु अमृत सरोवर मिशन प्रारम्भ किया है। अमृत सरोवर मिशन के तहत हरियाणा में प्रथम चरण में 1650 तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। यह मिशन भूजल स्तर के पुनर्भरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने बताया कि मिशन के तहत तालाबों के निर्माण/नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।उन्होंने गांव लोटों में प्रथम चरण में यह कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों को बधाई भी दी। एसडीएम ने बताया कि तालाबों से सम्बन्धित जो पुनरोद्धार का कार्य किया जायेगा उसके तहत गंदे पानी का उपचार किया जायेगा तथा उपचारित पानी का कृषि में प्रयोग किया जायेगा। भू-जल स्तर में सुधार होगा।

आबादी क्षेत्र/गलियों में गंदे पानी का ठहराव नहीं होगा तथा गांव का वातावरण साफ-सुथरा रहेगा। बीमारियों में रोकथाम में मदद मिलेगी, तालाबों की क्षमता बढने से वर्षा के पानी का अधिक संचय होगा। शून्य अपशिष्ट जल तथा पानी का संरक्षण का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। मनरेगा श्रमिकों एवं अन्य गरीब परिवारों के रोजगार के अवसर बढेंगे व उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *