November 16, 2024

पंजाब से सटे इलाकों में जिला परिषद ऊना अपनी निधि से स्थापित करेगा वॉटर एटीएम **जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में लिया गया निर्णय.

0

ऊना / 17 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद हॉल में उपाध्यक्ष सोम दत्त की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला परिषद के सदस्यों के साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी, जिला पंचायत अधिकारी ऊना रमण कुमार शर्मा, सीएमओ डॉ. रमन शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया है कि पंजाब से सटे जिन इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं है, वहां पर वॉटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए बजट का प्रावधान जिला परिषद अपनी निधि से करेगा। साथ ही जिला के अन्य इलाकों में भी जहां साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, वहां भी वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिला परिषद की बैठक में लोअर भंजाल के तालाब का सौंदर्यीकरण कराने का भी फैसला लिया गया है। इसके लिए 22.50 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। जिला परिषद की बैठक में त्रैमासिक आय-व्यय तथा राज्य वित्तायोग के अंतर्गत प्राप्त कार्य योजनाओं का अनुमोदन किया गया। साथ ही पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि भी की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *