विजय दिवस पर शहीदों को मंडी वासियों की भावभीनी श्रद्धांजलि ***मंडी में शहीद स्मारक पर मनाया गया 48वां विजय दिवस
मंडी, 16 दिसम्बर,पुंछी
48वें विजय दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक सेवा लीग की मंडी जिला इकाई ने जिला मुख्यालय के सेरी मंच के समीप स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की समृति में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भूतपूर्व सैनिक लीग के मुख्य सलाहकार सेवानिवृत कर्नल के.के. मल्होत्रा ने की ।
इस मौके पर सैनिक सेवा लीग के समस्त पदाधिकारियों व जिलाभर से आए शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों व अन्न्य लोगों ने ने शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कर्नल मल्होत्रा ने भारत पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्ष 1971 में 3 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक चले भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए हासिल की गई निर्णायक जीत के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि 14 दिन तक चले इस युद्ध में देश के 3843 शूरवीरों ने अपनी शहादत दी जिनमें प्रदेश के 190 वीर सैनिक थे। शहीदों में मेडी जिले के 21 शूरवीर शामिल थे ।
उन्होंने कहा कि जिला इकाई भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कृृत संकल्प है और जिला लीग का कुनबा बढ़ाते हुए हमने सराज व सनौर घाटी की दो नई इकाईयांे को जोड़ा है, जिन्होंने पहली बार इस विजय दिवस उत्सव में भाग लिया।
जिला लीग के महासचिव कैप्टन हेत राम शर्मा ने बताया कि संकन गार्डन में बन रहे युद्ध स्मारक का कार्य प्रगति पर है । निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा तथा उसके बाद 1962, 1965, 1971 व 1999 में हुए हर युद्ध के विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर उपेन्द्र, कर्नल एम.के. मण्डलयाल, हरीश वैद्य, भीम सिंह, टी.पी.एस. राणा, विरेन्द्र तपवाल, मेजर सरवन सिंह, कैप्टन कश्मीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला लीग कैप्टन आर.के.ठाकुर, ओ.पी.शर्मा, ओम चन्द, लैफ्टीनेंट वीरी सिंह, श्याम सिंह, एस.एम. टेकचन्द पठानिया, कोषध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, हवलदार केहर सिंह कटोच, उपाध्यक्ष जिला लीग हवलदार जितेन्द्र कुमार सहित जिला की सभी इकाईयों से आए भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।