February 23, 2025

फ़्री मेडिकल कैम्प बिझड़ी में कई रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने आए हैं सब लोग स्वास्थ्य जांच करवा कर लाभ उठाएं: Dhumal

0

बिझड़ / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

रविवार को हमीरपुर जिला की बड़सर विधानसभा के बिझड़ी कस्बे में पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति द्वारा लोगों की मुफ्त में जांच करने के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल मेडिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति ने करोना काल में लोगों की बहुत सेवा की है जिसके लिए समिति की सारी टीम बधाई की पात्र है। पंडित दीनदयाल का भी यही लक्ष्य था अंत्योदय यानी कि गरीबों में भी जो सबसे ज्यादा गरीब हो उसका उत्थान करना।

उसके बाद अन्य जरूरतमंद की मदद करना। उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही समिति के सभी सदस्य काम कर रहे हैं और आपका सहयोग करने के लिए चंडीगढ़ से ऊना से हमीरपुर से और अन्य स्थानों से जो डॉक्टर यहां फ्री मेडिकल कैंप में लोगों के इलाज करने पहुंचे हैं उन सब का स्वागत भी करता हूँ और उन्हें बधाई भी देता हूँ। हम लोग तो साधन मात्र हैं लेकिन इस धरती पर डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं भगवान जीवन देता है तो डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल जो हमारा खान-पान की चीजें जुटाने का तरीका हो गया है वह काफी चिंताजनक है, जल्दी फसल तैयार हो फ़ल तैयार हो सब्जी तैयार हो उसके लिए जो रसायनिक दवाइयां हम उपयोग में लाते हैं। कैसी-कैसी खाद डालते हैं उनका असर 40 दिनों तक रहता है। और जब वही अनाज फल सब्जी हम खाते हैं तो उसका असर हमारे ऊपर भी होता है। फिर कई बार बीमार हो जाते हैं और पता ही नहीं चलता कि कैसे बीमार हो गए। तब स्वास्थ्य निरीक्षण जरूरी हो जाता है और हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य जांच के लिए महंगे महंगे संस्थानों में नहीं जा सकते। ज्यादा पैसे नहीं खर्च सकते।

आपको डॉक्टर के पास में आ जाना पड़े बल्कि डॉक्टर आपके घर द्वार पर आए इसीलिए दीनदयाल अंत्योदय समिति ने बिझड़ी के मैदान में यह स्वास्थ्य सेवा आज लोगों को उपलब्ध करवाई है। जिसके लिए इनको बधाई देता हूं। इस मेडिकल कैंप में हर तरह के रोग विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आएंगे। आजकल फसल का काम भी है लेकिन यह जो मौका आपको घर द्वार पर मिल रहा है इसको यूं ही ना जाने दें बल्कि इसका लाभ उठाएं। भिन्न-भिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आए हुए हैं तो आप संबंधित बीमारी के लिए स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सांसद अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत आने को मोबाइल एंबुलेंस वैन लोगों के घर द्वार पर इलाज के लिए उपलब्ध करवाई है जिनमें अनेकों रोगों के साथ-साथ कैंसर की भी जांच होती है। ऐसी ही एक एंबुलेंस गाड़ी जो मुंबई से आई थी और जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए थी उससे जांच का लाभ कई महिलाओं ने उठाया है। कैंसर बीमारी का यदि शुरुआती स्टेज में पता लग जाए तो उसका इलाज संभव हो जाता है तो ऐसी महिलाओं जिनको शुरुआती समय में बीमारी का पता चला अभी इलाज करवा कर स्वस्थ हो चुकी हैं।

इसलिए आप सबसे निवेदन करता हूँ कि यदि समय रहते बीमारी का पता चल जाए तो डॉक्टर भी आसानी से इलाज करके हमें स्वस्थ बना सकते हैं। तो जब इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं हमें घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं तो हमें भी इन सेवाओं का लाभ लेने से पीछे नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद पदमश्री अवार्ड से सम्मानित करतार सिंह सौंखला का स्वागत अभिनंदन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह और डॉ डी एस राणा पद्मश्री अवार्डी दोनों ही हमारे जिले और हमारे प्रदेश की शान हैं। करतार सिंह बहुत योग्य व्यक्ति हैं और इनकी कला के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्य हो चुके हैं।

बांस की कलाकृतियों को बनाने का प्रशिक्षण आजकल यह दे रहे हैं तो यहां पर भी इच्छुक महिलाएं इस कला को सीखकर हुनरमंद बन सकती हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा तथा श्रम एवं भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली सहित पंडित दीनदयाल अंत्योदय समिति की सभी सदस्य एवं के विशेषज्ञ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ और आसपास के क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *