November 16, 2024

हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता***मेजबान हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम तथा असम ने जीते मैच

0

मंडी / 16 दिसम्बर / पुंछी 

राजस्थान टीम के फारवर्ड खिलाड़ी अमन खान ने हैट्रिक के साथ टीम को जीत का सेहरा बांधा। यहां पड्डल मैदान में हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप-सी के तहत पहला मुकाबला राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच हुआ। राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को इस मैच में 4-0 से पराजित किया। राजस्थान के फारवर्ड खिलाड़ी अमन खान के शानदार खेल की बदौलत टीम को विजयी श्री प्राप्त हुई। अमन ने मैच 45वें, 62वें तथा 88वें मिनट में तीन गोल दागे। जबकि चौथा गोल मैच के 33वें मिनट में मुकेश कुमार ने किया।

इस मैच में राजस्थान के मोहम्मद मोईनूदीन हसन को मैच के 50वें मिनट में येलो कार्ड दिखाया गया। दूसरा मैच असम और उत्तराखंड के बीच खेला गया। असम ने यह मैच 3-1 से जीता। असम की ओर से उर्काओ मुशाहरे ने (6वें तथा 52वें) दो गोल किए। टीम के लिए तीसरा गोल फाल्गुनी बासुमहात्रे ने मैच के 54वें गोल किया। उत्तराखंड की ओर से वीरेंद्र जंगपंगी ने टीम के लिए एकमात्र गोल मैच के 26वें मिनट में किया। असम के आकाश बासुमहात्रे को मैच के 14वें मिनट में यैलो कार्ड झेलना पड़ा। जबकि उत्तराखंड के वीरेंद्र जंगपंगी तथा फैजल अली को यैलो कार्ड दिखाए गए।

उधर, सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम कॉलेज ग्राऊंड में ग्रुप-ए के तहत पहला मैच सिक्किम बनाम तमिलनाडु के बीच खेला गया। सिक्किम ने तमिलनाडु को दो के मुकाबले एक गोल से पराजित किया। नीले रंग की जर्सी में सिक्किम की टीम के ओर मिड फील्ड खिलाड़ी अमर तमांग ने मैच के 38वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। जबकि टीम कैप्टन सिद्वांत दारजी ने मैच के 52वें मिनट में दूसरा गोल किया। जबकि तमिलनाडु की ओर से किशोर कुमार ने पैनल्टी किक के जरिए एकमात्र गोल किया। बाद दोपहर मेजबान हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा के बीच दूसरा मैच खेला गया। मेजबान हिमाचल प्रदेश ने त्रिपुरा को एक- शून्य से पराजित किया। मेजबान हिमाचल प्रदेश के कैप्टन धीरज दत्ता ने विजयी गोल दागा। पहले हॉफ तक दोनों टीमें बिना स्कोर के खेली। इसके बाद दूसरे हॉफ में हिमाचल प्रदेश के कोच वीरेंद्र मनकोटिया द्वारा टीम को रणनीति बदलकर खेलने की हिदायत दी। जिसका नतीजा मैच के 71वें मिनट में कैप्टन धीरज दत्ता द्वारा किए गए गोल के रूप में देखने को मिला। मैच के दौरान त्रिपुरा के रक्षात्मक खिलाड़ी बिशाल जमाटिया को यैलो कार्ड दिखाया गया।

गु्रप-ए में मेजबान हिमाचल प्रदेश का अगला मैच तमिलनाडु के साथ होगा। इस मैच में तमिलनाडु करो या मरो की स्थिति में है। जबकि मेजबान हिमाचल प्रदेश अगर मैच बराबर भी खेलता है तो उसे सेमिफाइनल में जगह मिल सकती है।

आज के मैच

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप-डी के तहत जिला मंडी के पड्डल मैदान में पहला मैच अरुणांचल प्रदेश और दादर एवं नगर हवेली के बीच खेला जाएगा। जबकि इसी ग्रुप का दूसरा मैच बाद दोपहर तेलंगाना और मध्य प्रदेश के मध्य होगा। उधर सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम कॉलेज ग्राऊंड में ग्र्रुप-बी का एकमात्र मैच पोंडीचेरी और बिहार के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *