November 16, 2024

नशाखोरी के विरूद्ध सोलन पुलिस द्वारा हाफ मैराथन आयोजित

0

सोलन / 15 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जिलों के साथ-साथ सोलन में आयोजित सघन नशा निवारण अभियान के अन्तिम दिवस पर आज सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में पुलिस विभाग द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।


हाफ मैराथन में 18 वर्ष, 18 से 35 वर्ष, 35 से 50 वर्ष तथा 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की श्रेणियों में अनेक प्रतिभागियांे ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की 18 वर्ष तक की श्रेणी के लड़कों के वर्ग में ओम अकादमी के यश पहले, इसी संस्थान के अंकित दूसरे तथा कोचिंग सैंटर के राजू तीसरे स्थान पर रहे। इसी श्रेणी के लड़कियों के वर्ग में कोचिंग सैंटर की निकिता प्रथम, पारूल द्वितीय तथा आशिमा तृतीय स्थान पर रही।


18 से 35 वर्ष की श्रेणी के पुरूष वर्ग में कोचिंग सैंटर के तेज बहादुर प्रथम, इसी सैंटर के यशवन्त द्वितीय तथा ओम अकादमी के सागर तृतीय स्थान पर रहे। इस श्रेणी के महिला वर्ग में कोचिंग सैंटर की मीनाक्षी पहले, पुलिस लाईन सोलन की अनुराधा दूसरे तथा अनु तीसरे स्थान पर रही।
35 से 50 वर्ष की श्रेणी के पुरूष वर्ग में महिला पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र प्रथम, मुख्य आरक्षी चैतन्य स्वरूप द्वितीय तथा पुलिस लाईन सोलन के आरक्षी सन्दीप तृतीय स्थान पर रहे। इसी आयुवर्ग की महिलाओं की श्रेणी में मुख्य आरक्षी खेमी देवी पहले, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सहायक उप निरीक्षक विजय नेगी दूसरे तथा महिला पुलिस थाना की आरक्षी संध्या तीसरेे स्थान पर रही।


50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पुरूष वर्ग में पुलिस थाना सोलन के नरेन्द्र पाल प्रथम, पुलिस थाना सोलन के अतिरिक्त एसएचओ उप निरीक्षक शेर सिंह द्वितीय तथा पुलिस थाना सदर के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे। महिला श्रेणी में शकुन्तला को विजयी घोषित किया गया।
हाफ मैराथन ठोडो मैदान से खुंडीधार तक एवं वापिस ठोडो मैदान तक आयोजित की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसदन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को नशा निवारण अभियान को तब तक जारी रखना है जब तक समाज इस दिशा में पूर्ण रूप से जागरूक होकर नशे को समाप्त करने के लिए सत्त क्रियाशील न हो जाए। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने एवं नशे के विरूद्ध पुलिस को सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डाॅ. शिव कुमार, उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा सहित पुलिस के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *