November 16, 2024

नालागढ़ में नशा निवारण अभियान के तहत पुलिस द्वारा मिनी मैराथन आयोजित

0

नशे के विरूद्ध पुलिस को सभी से सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता

सोलन / 15 दिसम्बर / एनएसबी न्यूज़

  मादक द्रव्य एवं मदिरा व्यसन अभियान के अन्तिम दिवस पर आज सोलन जिला के नालगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं एवं अन्य को सम्बोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक विवेक गौतम ने कहा कि नशे से युवा पीढ़ी को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह समझना होगा कि यदि युवा नशे की गिरफ्त में आ जाएं तो उनके परिवार और समाज को अनेक कठिनाईयों से जूझना पड़ता है। नशे से बचने के लिए एक और जहां युवाओं को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थोें को न कहना साखना होगा वहीं उनके अभिभावकों को युवाओं से नियमित संवाद बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी एकजुट होकर नशे जैसी सामाजिक बुराई को मिटाने का संकल्प लें तो नशे का खात्मा शीघ्र किया जा सकता है।


 विवेक गौतम ने कहा कि पुलिस को भी इस दिशा में समाज से सकारात्मक सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जागरूक नागरिक समय पर पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध सूचना दें तो परिदृश्य में काफी परिवर्तन लाया जा सकता है। पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ नियमित अभियान चला रही है और इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नशे के खिलाफ पुलिस को बिना डरे सूचित करें। उन्होंने सभी सेे ‘ड्रग फ्री हिमाचल एप’ के प्रयोग का आह्वान भी किया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सन्दीप शर्मा ने इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला कबड्डी कोच एवं अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि नशे से दूर रहने के लिए खेल गतिविधियों में नियमित भाग लें।


इस अवसर पर मिनी मैराथन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। लड़कों की 14 वर्ष से कम आयुवर्ग की श्रेणी में दया शंकर पब्लिक स्कूल के अनूप यादव प्रथम, दून वैली पब्लिक स्कूल के उमर दीन द्वितीय तथा अथर्व तृतीय स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग की लड़कियों की श्रेणी में शगुन पहले, रिद्धिमा रनोट दूसरे तथा शिवानी तीसरे स्थान पर रही।


प्रतियोगिता की ओपन श्रेणी के पुरूष वर्ग में दाता राम पहले, अमित वर्मा दूसरे तथा राघव तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शानवी प्रथम, अनीषा द्वितीय तथा तनवी तृतीय स्थान पर रही।
सभी को इस अवसर पर नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *