November 16, 2024

नशे के खात्मे के लिए करें पुलिस का सहयोग: डा. ऋचा वर्मा

0

प्रथम स्थान

नशा विरोधी अभियान के समापन अवसर पर उपायुक्त ने जिलावासियों से की अपील

द्वितीय स्थान


पुलिस ने करवाई चित्रकला प्रतियोगिता, लला मेमे फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

कुल्लू /15 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़



  उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों के सेवन और इसकी तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे आएं और इसमें पुलिस का सहयोग करें। नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के खिलाफ एक माह के विशेष अभियान के समापन अवसर पर डिग्री कालेज कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. ऋचा ने यह अपील की।

तीसरा स्थान


  उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभिभावक तथा शिक्षक विशेष ऐहतियात बरतें। अगर किन्हीं कारणों से कोई युवा नशे के जाल में फंस गया है तो उसे इससे बाहर निकालने में मदद करें तथा उसका इलाज करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि हमें अपने आस-पास नशे से संबंधित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए तथा तुरंत पुलिस को मोबाइल ऐप या टाॅल फ्री नंबर के माध्यम से सूचित करना चाहिए। अगर हम ऐसी गतिविधियों को विरोध नहीं करेंगे तो एक दिन हमारा अपना बच्चा या भाई भी नशे के जाल में फंस सकता है।
  डा. ऋचा ने युवाओं से कहा कि वे नशे के बजाय खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक या अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भाग लें। इससे वे जीवन में ऊंचे लक्ष्य हासिल करेंगे। कुल्लू जिला में एक माह के दौरान आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, पुलिस, नेहरु युवा केंद्र और कई संस्थाओं ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को नशे का कड़ा विरोध करने की शपथ भी दिलाई।
   इससे पहले डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने जिला में पुलिस की ओर से आयोजित विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरुकता कार्यक्रमों के अलावा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ बरामद किए हैें।
   कार्यक्रम के दौरान पुलिस की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ढालपुर स्कूल के अक्षय कुमार प्रथम, भारत-भारती स्कूल की शगुन द्वितीय और एसपीएसएस स्कूल जरी के जतिन नेगी तृतीय रहे। उपायुक्त ने इन विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर लला मेमे फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें लगभग 20 लोगों ने रक्तदान किया। उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
  जिला कल्याण अधिकारी एवं नशा निवारण अभियान के नोडल अधिकारी समीर ने अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों, संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों का आभार व्यक्त किया। पुलिस के जागरुकता अभियान की टीम सहभागिता के युवा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से नशा निवारण का संदेश दिया।
  इस अवसर पर डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक डा. लाल सिंह, क्षेत्रीय अस्पताल के डा. हीरा लाल, अन्य अधिकारी, कुल्लू कालेज के प्राध्यापक, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *