December 23, 2024

सतपाल सत्ती ने 47.50 लाख से निर्मित पेयजल योजना का किया शुभारंभ

0

ऊना / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 स्थित बैहली मोेहल्ला में 47.50 लाख रुपये से निर्मित पेयजल योजना का पूजा अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस पेयजल योजना से वार्ड नंबर 10 के लगभग 3500 लाभाथर्र््िायों को पेयजल आपूति सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना के जल भंडारण टैंक की क्षमता 1.40 लाख लीटर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को काफी समय से पेयजल आपूर्ति मंे समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस योजना के बनने से वार्ड नंबर 10 को पर्याप्त मात्रा मंे पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 7888 परिवारों को जल से नल उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने इस पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाने के लिए देसराज और जल भंडारण टैंक के लिए शाम लाल व चिरंजी लाल द्वारा भूमि दान करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि ऊना शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि ऊना शहर की 22.48 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी वर्षा जल निकासी योजना का कार्य आरंभ हो चुका है जिसके तहत पांच बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना का निर्माण पूर्ण होने से शहर को बरसात के दिनों में होने वाली जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 में जिला परिषद भवन के समीप 1.30 करोड़ की लागत से वैंडिग मार्किट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रेहड़ी-फहड़ी वालों के लिए 80 दुकानें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 75 लाख रुपये की लागत सेे रोजगार कार्यालय का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रोटरी चैक से काॅलेज तक 65 लाख रुपये से सड़क के दोनों ओर पैदल पथ का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 1.97 करोड़ से अनाज मंडी के निर्माण का शिलान्यास किया गया

उन्होंने बताया कि 7.45 करोड़ से रोटरी चैक जबकि 20 करोड़ रुपये से सैनिक रेस्ट हाउस के पास बहुद्देशीय हाॅल व शाॅपिंग कम्पलैक्स का निर्माण किया जाएगा। सत्ती ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में दो पार्क बनाए जा रहे हैं, जिनमें 31 लाख से चंद्रलोक कॉलोनी और 57 लाख से राधास्वामी सत्संग घर के समीप के पार्क शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले 3 से 4 माह में 29 करोड़ की लागत से पूर्ण करके मिनी सचिवालय, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र के भवनों को जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 8 करोड़ से आईटीआई का भवन, 3.33 करोड़ से सर्किट हाउस का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की दिशा में भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चार बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा हैं। मलाहत में 400 करोड़ से बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सैंटर की चारदीवारी, पानी, बिजली व सड़क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और अस्पताल का निर्माण भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में 20 करोड़ से मातृ-शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है जबकि नगर परिषद संतोषगढ़ में 4.55 करोड़ रुपए से अस्पताल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी व उपाध्यक्ष पवन कपिला, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, सभी पार्षद, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया, भाजपा शहरी अध्यक्ष जनक राज, महामंत्री खामोश जैतिक, भाजपा महिला अध्यक्ष ऋतु, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा मीनाक्षी राणा, हरविंदर कुमार लकी, सुशील कुमार, विनोद पूरी, एक्सईएन आईपीएच नरेश धीमान व एसडीओ होशियार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *