Vallabh Degree College मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में chief guest होंगे CM
कार्यक्रम 5 April को
मंडी / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 5 अप्रैल को राजकीय वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम 5 अप्रैल मंगलवार को प्रातः साढ़े 10 बजे आरंभ होगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद ढाई बजे सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में राजकीय महाविद्यालय, थाची के भवन का भूमि पूजन तथा उप-तहसील कार्यालय थाची का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री का सायं 4 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।
बता दें, कुछ महीने पहले ही अपने थाची दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर थाची में उप तहसील खोलने की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने राजकीय महाविद्यालय थाची के निर्माण को लेकर वन स्वीकृतियां प्राप्त होते ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ कराने की बात कही थी।
ये दोनों परियोजनाएं अब सिरे चढ़ गई हैं। उप तहसील की सुविधा से जहां थाची क्षेत्र के लोगों को घर द्वार के समीप बेहतर राजस्व एवं अन्य सेवाएं मिलेंगी वहीं थाची में कॉलेज भवन से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।