January 10, 2025

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर किया पलटवार

0

ऊना / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री रविवार को जारी एक बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बातें कर दूल्हा बनने का प्रयास कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 4-0 किया है, सत्ता में रहते हुए भाजपा को करारी हार  देखनी पड़ी है।

कांग्रेस ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ते हुए जनता का समर्थन हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जीत से भाजपा दिल बहलाने के लिए उत्साहित हो सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा की विदाई तय है और यह तय होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्साह के साथ है ,सब एकजुटता के साथ जनता के बीच हैं, हमने लगातार विपक्ष की आवाज को मजबूत किया है, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के हितों की आवाज को उठाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता व सरकार हिमाचल के हित सुरक्षित करने में नाकाम रहे हैं, डबल इंजन की सरकार पहाड़ नहीं चढ़ पाई इंजन हाफ गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव देखते हुए लारे लगाने का प्रयास किया जा रहा है, घोषणाएं करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद महीनों की बात है जो घोषणाएं करनी है वह कर ले । उन्होनें कहा  कि हर वर्ग को राहत कांग्रेस पार्टी देगी और हम वायदे के साथ जनता से जो भी बात करेंगे उसे पूरा करेंगे ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महंगाई जिस प्रकार से बढ़ रही है उस पर जवाब दिया जाना चाहिए।

मुकेश ने कहा कि 4 राज्यों पांच राज्यों के चुनावों के चलते डीजल व पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन अब लगातार डीजल व पेट्रोल के दाम रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं ,जनता का जीना दुश्वर हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री को बात करनी चाहिए उन्हें कहा कि यूपीए सरकार के समय आंदोलन करने वाले भाजपा के नेता आज क्यों पर्दे के पीछे चले गए हैं । मुकेश ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी जनता के हित में महंगाई के विरुद्ध सड़कों पर है और आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा, जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरसों का तेल, जरूरी सामान, सरिया व सीमेंट हर वस्तु के रेट बड़े हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर उंगली उठाने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी पार्टी व सरकार के भीतर देख लेना चाहिए कि क्या हो रहा है ?उन्होंने कहा कि हमारे हौसले भी अधिक हैं और हमारे चेहरे भी खिल खिलाएं हुए हैं ,यह तो भाजपा के नेताओं के चेहरे मुरझाए हुए हैं जिन्हें यह पता चल गया है कि अब विदाई तय है, कभी नेतृत्व परिवर्तन की बातें भाजपा में हो रही है, कभी सरकार में परिवर्तन की बातें हो रही है ,कभी संग़ठन में परिवर्तन की बातें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा के भीतर का मामला है ,लेकिन भाजपा गुट बंधी से ग्रस्त  है, जिसके अनेक नेता अपनी अपनी लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश की तकदीर व तस्वीर को बदलने का काम कांग्रेस करेगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के भाजपा के नेता यह समझ ले कि आज आधुनिक विकास के निर्माता के रूप में वीरभद्र सिंह को जाना जाता है, हमने 4 उपचुनावों में वीरभद्र की नीतियों के चलते भाजपा को मात दी है, आने वाले समय में भी वीरभद्र सिंह की नीतियों का अनुसरण करते हुए भाजपा को विधानसभा चुनावों में भी मात देंगे, शिमला नगर निगम का चुनाव भी जीत कर दिखाएंगे ।मुकेश ने कहा कि वीरभद्र के बराबर का काम भाजपा कभी सोच भी नहीं सकती। हिमाचल प्रदेश की तरक्की व तस्वीर तरक्की का मार्ग कांग्रेस ने प्रशस्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *