विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम जारी
चंबा / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 5 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय तीसा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
6 अप्रैल को भंजराडू में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे और उसके उपरांत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत लाभार्थियों को बेबी किट्स भी वितरित करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष 7 अप्रैल को बैरागढ़ व तीसा में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।