हमीरपुर में मतदाता सूचियों का हुआ प्रकाशन ।
हमीरपुर / 13 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आज बचत भवन हमीरपुर में निर्वाचन कानूनगो किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में 38 – हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अभिहित अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 38 हमीरपुर ने बताया है कि इसके अन्तर्गत मतदाता सूचियों का दिनांक 16 – 12 – 2019 को प्रारूप में प्रकाशन किया जा रहा है, नये मतदाता जो 01 . 01 . 2020 से पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगें तथा मतदाता बनने की अन्य सभी योग्यताएं रखते हों , वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु प्रारूप – 6 पर आवेदन कर सकते है । फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हमीरपुर तथा इनके सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में 16 – 12 – 2019 को कर दिया जाएगा । दिनांक 16 – 12 – 2019 से 15 – 01 – 2020 तक उपरोक्त सभी स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने / विलोपन करने / विद्यमान प्रविश्टियों में संशोधन करने हेतू इच्छुक नागारिकों से दावे तथा आक्षेप प्राप्त किये जाएंगे । इच्छुक नागारिक दावे तथा आक्षेप भी प्रस्तुत कर सकते हैं । बूथ लेवल अधिकारी , अभिहित अधिकारियों के साथ मिलकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण संबंधी कार्य करेंगे । भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार उपरोक्त अवधि में प्राप्त दावे / आक्षेपों का निपटारा करके 07 फरवरी 2020 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा ।