February 23, 2025

जल शक्ति मंत्री ने जनता को सौंपी 5.30 करोड़ की विकास योजनाएं

0

मंडी / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5.30 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन किया। उन्होंने कनूही में साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दयोल से लहसणी सड़क का उद्घाटन किया और इस सड़क पर बस सेवा को हरी झंडी दी। उन्होंने करीब सवा 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बकारी से अप्पर गवैल सड़क का भूमिपूजन किया।  

इसके उपरांत उन्होंने संधोल में व्यापार मंडल की बैठक में भी शिरकत की।

जन समस्याएं सुनीं
 इसके अलावा जल शक्ति मंत्री ने कनुही, छेज, लहसणी, ग्वैला, दतबाड़ (सकलानी बस्ती), दतबाड़ (हरिजन बस्ती), कच्छयाली, संधोल मे जन शिकायतें सुनीं तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया । मंत्री ने शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
विकास की अविरल धारा

इस दौरान अपने संबोधन में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में  विकास की अविरल धारा बह रही है । प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, युवा विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है । इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं और जन भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं।

धर्मपुर का चहुंमुखी विकास
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों के अस्पताल और टिहरा तथा मंडप में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल  बनाए गए हैं। संधोल, धर्मपुर व टिहरा में  मिनी सचिवालय बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई योजनाओं और सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु चिकित्सा संस्थान खोल कर और भी अनेकों आधार भूत सुविधाएं धर्मपुर वासियों  को उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त संधोल में सीवरेज सुविधा, सीएसडी कैंटीन ,सैनिक रैस्ट हाउस, ईसीएचएस अस्पताल, कॉलेज, आधुनिक आईटीआई भवन, बल्ला मेें 33 केवी का सब स्टेशन, नाले की चैनेलाइजेशन आदि अनेकों सुविधाएं यहाँ पर दी गई हैं।


महिलाओं के लिए बेहद मददगार रही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहाकि गरीबों की रसोई को धुंआमुक्त कर माताओं-बहनों के स्वास्थ्य की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा में जय राम सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बेहद कारगर साबित हुई है।

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को और विस्तार देने वाली मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में  अब तक हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिस पर 119.90 करोड़ रूपये खर्चे गए हैं तथा अब दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को कनेक्शन केे समय उपलब्ध करवाए गए मुफ्त सिलेंडर सहित तीन निशुुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगें ।

घोषणाएं
जल शक्ति मंत्री ने कलूही में महिला मंडल भवन को दो लाख रुपये व रास्ते के लिए एक लाख और महिला मंडल छेज के लिएएक लाख रुपये देने की घोषणा की ।उन्होंने दतबाड़  (सकलानी बस्ती) मंे एक बड़ा महिला मंडल  भवन बनाने जिसमें सिलाई,कड़ाई  का कार्य  भी  चलाया जाएगा  तथा  सड़क पर एक डंगा लगवाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान गवैला पंकज मंढोतरा,  प्रधान घनाला, कशमीर सिंह, उप प्रधान जगदीश चंद, व्यास देव, अनुसूचित जाति मंडलाधयक्ष जौंकी राम भाटिया  सहित  पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, महिला मंडल पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *