December 23, 2024

नलवाड़ी मेले में महिलाओं ने सजायी रंगोली और मेहंदी

0

बिलासपुर / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

पोषण पखवाड़ा और नलवाड़ी मेले के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के सहयोग से लुहणू मैदान में पोषण पर्व मनाया जा रहा है।

पोषण पर्व के दौरान मंगलवार को महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी के अलावा अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को पोषण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपायुक्त पंकज राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि छोटे बच्चों, किशोरियों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कुपोषण एवं अनीमिया से बचाने के लिए देश भर में पोषण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के प्रति आम लोगों विशेषकर महिलाओं को जागरुक करने के लिए नलवाड़ी मेला स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ उन्हें सही पोषण और संतुलित आहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं। इसके अलावा महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान जिला रैडक्राॅस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष अनुपमा राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग तथा एम्स के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी तथा आंगनबाड़ी कर्मचारी भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *