November 16, 2024

संतोषगढ़ नगर के लोग विधुयत विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश ***विभागीय अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों की कमी के कारण होती है समस्या के समाधान में देरी ।

0

संतोषगढ़ / 10 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनमंच कार्यक्रम चलाकर जनता को घर द्वार पर ही सुविधाएं प्रदान करने का बेशक प्रयास किया जा रहा है । लेकिन उसके बाबजूद भी जनता की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं । इसका उदाहरण नगर परिषद क्षेत्र सन्तोखगढ़ में अक्सर देखने को मिलता है । क्योंकि नगर परिषद सन्तोखगढ़ क्षेत्र में शाम 7 बजे के बाद अगले दिन के सुबह 9 बजे तक नगर में पेश आने वाली किसी भी विधुयत समस्या के समाधान के लिए कोई भी विधुयत कर्मी डयूटी पर तैनात नहीं रहता है । वैसे भी शाम के 5 बजे के बाद न तो नगर में और न ही सरकार द्वारा निर्धारित 8 किलोमीटर के दायरे में अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने के आदेश के बाबजूद कोई अधिकारी नगर में या 8 किलोमीटर के दायरे में रहता है और न ही कोई लोगों को पेश आने वाली समस्या के समाधान की जहमत उठाता है । अगर शाम के 7 बजे की बाद आने वाली विधुयत समस्या की जानकारी एस डी ओ और कनिष्ठ अभियंता को दे भी दी जाए तब भी समस्या यूं की त्युं ही बनी रही है और अगले दिन के सुबह 9 बजे के बाद तक विभाग के कर्मचारियों के आने तक की बाट देखते रहते हैं । और फिर विभागीय कर्मचारी भी 9 बजे कार्यालय पहुंचने के बाद धीमी गति से चलते हुए 10 बजे से पहले समस्या के समाधान को नहीं जुटते हैं । लोग परेशान होते रहते हैं और विधुयत विभाग के अधिकारी विभाग में कर्मचारियों की कमी की बात कहकर पला झाड़ने का प्रयास करते है । विभागीय अधिकारी कहते हैं कि कर्मचारियों की कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है लेकिन जब उन्हें पर्याप्त कर्मचारी मिलेंगे तब ही वह तुरंत समाधान के लिए सक्षम होंगे ।अन्यथा आम जनता को वह वर्तमान संसाधनों के अनुसार ही बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर ही रहें है । लेकिन लोगों का कहना है कि विभाग कर्मचारियों की कमी का रोना रोकर अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकता । लोगो ने यह भी कहा है कि अगर सन्तोखगढ़ नगर को लोगों को विधुयत विभाग की ओर से होने वाली समस्या के तुरंत समाधान के प्रयास नहीं किए गए तो लोगो को मजबूरन आंदोलनात्मक रवैया अपनाना पड़ेगा । संतोखगढ के लोगो का यह भी कहना है कि मीडिया के माध्यम से उठाई जा रही इस गम्भीर समस्यया को दिसम्बर 2019 में होने वाले आगामी जनमंच कार्यक्रम में जनसमस्या के समाधान हेतु शामिल किया जाए और लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *