नलवाड़ी मेला कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक जीत राम कटवाल
बिलासपुर / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई नामी पहलवानों ने जोर-आजमाइश की तथा अपना दम-खम दिखाया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जीत राम कटवाल ने कहा कि मेले-त्योहार और कुश्ती जैसी ग्रामीण खेलें हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग हैं।
इनके आयोजन से न केवल हमारी लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन होता है, बल्कि नई पीढ़ी भी हमारी इस समृृद्ध संस्कृृति से रूबरू होती है। इस तरह के आयोजन लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं। मेलों में कुश्ती और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को भी बेहतर मंच उपलब्ध होता है।
इससे पहले एसपी एवं नलवाड़ी मेला खेल उपसमिति के अध्यक्ष एसआर राणा ने विधायक जीत राम कटवाल का स्वागत किया तथा उन्हें नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी।