February 23, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

0

फतेहाबाद / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। शिविर आरंभ करने से पहले सरस्वती वंदना की गई एवं एनएसएस गीत गाया गया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने किया।


प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने एनएसएस स्वयं सेविकाओं को एनएसएस का अर्थ बताते हुए राष्ट्र की सेवा करने को प्रोत्साहित किया। इसके साथ उन्होंने स्वयं सेविकाओं को भविष्य में आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन किया। डॉ. राजेश मेहता ने प्रत्येक स्वयंसेविका से कहा की वे मजबूत बने एवं अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे।

एनएसएस प्रभारी शिल्पा ने आगामी सात दिवसीय शिविर की योजना सांझा की। इकाई दो की प्रभारी प्रीति ने एनएसएस का महत्व बताया। डॉ. लखबीर कौर ने प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता व वक्ता मदन गोपाल आर्या का औपचारिक स्वागत किया।

शिविर के प्रथम दिन में एनएसएस स्वयं सेविकाओं को योगाभ्यास करवाया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से मदन मोहन आर्या ने स्वयंसेविकाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में खान-पान से जुड़ी तथा प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी गलतियों को बताते हुए बहुत सारी भ्रांतियों को दूर किया।

अपने व्याख्यान के दौरान उन्होंने चक्कर आने, बुखार, नकसीर छूटना, दांत जुडऩा जैसी समस्याओं से बचाव के आसान नुस्खे बताते हुए स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए काम में आने वाली आसानी से उपलब्ध जड़ी बूटियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *