वीपीएस स्कूल में मेधावियों को पुरस्कारों से नवाजा ** एनआईटी हमीरपुर के निदेशक विनोद यादव ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
ऊना,8 दिसंबर (राजन चब्बा ):
वशिष्ट पब्लिक स्कूल उन्ना में वार्षिक पुरस्कार वितरणसमारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर विनोद यादव ने शिरकत की। इस अवसर परस्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम काशुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया।
जबकि सरस्वती वंदना व गणेश वंदना भीविद्यार्थियों ने पेश कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्कूल के विद्यार्थियों नेरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसमें देशभक्ति पर आधारित विमनआर्मी पावर रहा, जिसे देखकर सभी दर्शक भाव-विभोर हो गए। चैपल कॉमेडीशो की प्रस्तुति ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया। भांगड़ा और गिद्दे की पुस्तुति से पंडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा।
स्कूल के11 बच्चों को आईआईटी व एमबीबीएस सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिलने परअसली गोल्ड मेडल से नवाजा गया तथा गैर सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएसमें दाखिला लेने वाले छह विद्यार्थियों को भी सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया। सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले अमीशा सांभर, रिया,स्मृद्धि, जसप्रीत कौर, शुचिता, तुषार धीमा, शिखा राणा, शुभम राणा तथा भुवनशामिल हैं। जबकि आईआईटी में अमन सहोड़ को व प्रांशु धीमान को एनआईटीहमीरपुर में प्रवेश मिलने पर गोल्ड मैडल देकर नवाजा गया। गैर सरकारी कॉलेजमें एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले बच्चे सात्विक, हरमनप्रीत कौर, अर्पित मोदी है।बीडीएस में प्रवेश पाने वालों में छाया रायजादा, विपाशा दत्ता, शिखा ठाकुरहैं।
खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली भारती जैन व राष्ट्रीय स्तर परखेलने वाले देवांश व आकाशी सिंह को सममानित किया गया। इस अवसर परप्रधानाचार्य दीपक कौशल तथा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अशोक नंदा,राज वशिष्ट, महेंद्र, रमेश वशिष्ट, नरेश वशिष्ट, अनुज वशिष्ट, पिंकी वशिष्ट, सीमावशिष्ट, आशिमा, अंजली, अरुणा, नेहा वशिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थितरहे।
समारोह के अंत में स्कूल के निदेशक अनुज विशिष्ट ने मुख्य अतिथि वदर्शकों का धन्यवाद किया।इन्हे मिला सम्मान शैक्षणिकगतिविधियों में पुरस्कार पाने वालों में पहली कक्षा से अक्षमा, हर्षप्रीत कौर,मनमीत, इशिता, अनिका, सुहाना, सात्विक, अभिनव, रेयांश, दूसरी कक्षा से नंदनीपुरी, कनन ठाकुर, अक्षित, तमन्ना, दिव्यम, गुरलीन, धैर्य, दिपांशु, उदय द्विवेदी,प्रागुण, एनायत, विशव, माधव, राधिका, कृष्णव, अंजली, सिमरन, अमोदिता भारद्वाजको पुरस्कृत किया गया।
तीसरी कक्षा से श्रेयांश, अनवेशका, सहजदीप, विहान,रुद्रा, इशान, सिमरन, कृष्णव, अंजली, दिपांशु, राधिका, चौथी कक्षा सेकार्तिक, वासुदेवा, अनिका, इशमीत कौर, कनव, सिमरिता कौर, अनाशा, इशिता,हार्दिम, सुनेत्रा को पुरस्कृत किया गया।
वहीं पांचवी कक्षा से अनिकेत, वाणी, तानिया, सारिशा, महक, अंश ठाकुर, तानिशा, आंचल शर्मा,अनविता, यशमीत, ज्योति शर्मा व छठी कक्षा से रमनप्रीत, आयान, पी सिंह, हरजस,इशिता, सांचिता, शिवम, अष्मित को पुरस्कृत किया गया। वहीं सातवीं कक्षा सेसक्षम ठाकुर, लक्ष्य शर्मा,रिशिका, सिमरन, भावना, सोनम, उर्वी नेहा, आकांक्षा,आठवीं कक्षा से श्रेया, शिवांश, आक्षी सिंह, इंद्रजीत, याशिका, रिधी प्रभाकर,नवमी कक्षा से अनन्या, राघवी शर्मा, खुशी शर्मा, याशिका, अमिशा, कन,कर्मवीर, रितांश, कुलविंद्र सिंह, गगनप्रीत, दसवीं कक्षा से विभुति, हिमांशी,अर्नव, आकृति, रिधि, हरजपन, वंशिका को पुरस्कृत किया गया।
जबकि जमा एक कक्षा से वाटिका, आस्था, पूजन, प्रदीपकौर, अभिमन्यू, शीतल, तनवी, अंशिका, सतविंद्र सिंह को पुरस्कृत किया गया।जबकि जमा दो कक्षा से कशिश, शिखा शर्मा, प्रीति, नूरप्रीत, पारस वशिष्ट,रिया, गुरमुख सिंह, प्रियांशु, स्मृद्धि, अमिशा, निर्जल सिंह बैंस को पुरस्कृतकिया गया।
फोटो कैप्शन: वशिष्टपब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
फोटो कैप्शन:मेधावियों को पुरस्कृत करते एनआईटी हमीरपुर के निदेशक विनोद यादव