जिला ऊना भाजपा अध्यक्ष कीे कमान मनोहर लाल शर्मा को **सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
ऊना,8 दिसंबर(राजन चब्बा )
जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी का चुनाव रविवार को सुबहस्थानीय विश्राम गृह में चुनाव अधिकारी विजयपाल सहारु की देखरेख में संपन्न हुआ।इस चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से कुटलैहड़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे भाजपानेता मनोहर लाल शर्मा को सर्वसम्मति से जिला ऊना भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषितकिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ,कैबिनेट मंत्रीवीरेंद्र कँवर, विधायक राजेश ठाकुर,बलवीर चौधरी ,हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,उद्योग निगम उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार ,पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला सब्जी मंडी बोर्ड के चेयरमैन बलवीर बग्गा, प्रदेशभाजपा के सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट , राम प्रकाश पटियाल,भाजपा नेताराम पाल सैणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया विश्राम गृह में शुरूहुई । विजयपाल सहारू ने चुनाव के लिएनाम आमंत्रित किए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मनोहर लाल शर्मा का नाम प्रस्तावितकिया गया ।
जिला अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रविंद्र जसवाल, नरेंद्र सिंह व हरपाल गोगी ने किया जबकि इसका समर्थन तरसेम लाल शर्मा ,सुनील शारदा व राजकुमार पठानिया ने किया । जिसके बाद सभी ने मनोहर लाल शर्मा के नाम पर सर्वसम्मति जताई, कोई अन्य नाम अध्यक्ष पद के लिए ना आने के चलते चुनाव अधिकारी विजय पाल सहारू ने मनोहर लाल शर्मा को जिला ऊना भाजपा का नया अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। जबकि इससे पहले जिला भाजपा के अध्यक्षबलवीर बग्गा ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया, सभी नेताओं ने बलवीर बग्गाव उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। मनोहर लाल शर्मा के अध्यक्षनिर्वाचित होने के बाद सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी और पुष्प मालाओं से उनकास्वागत किया गया, अध्यक्ष के चुनाव की खुशी में मिठाई बांट मुंह मीठा भीकरवाया गया । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना भारतीयजनता पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है ,यह पार्टी की ताकत है।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नए अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टीऔर मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले बलवीर बग्गा के नेतृत्व में बेहतरीनकाम पार्टी द्वारा किया गया है, सत्ती ने कहा कि नए अध्यक्ष को हर संभव सहयोगदिया जाएगा । कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर ने मनोहर लाल शर्मा की नियुक्तिपर बधाई देते हुए जिला के नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा किमनोहर लाल शर्मा 11 वर्ष तक कुटलैहड़ भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं और उनकेनेतृत्व में लगातार कुटलैहड़ में भाजपा मजबूत हुई है और हर चुनाव में विजयप्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल शर्मा के कुटलैहड़ अनुभव का लाभपार्टी को जिला में मिलेगा और हर संभव सहयोग मनोहर लाल शर्मा को दिया जाएगाऔर एकजुटता के साथ पार्टी को आगे बढ़ाकर सरकार की नीतियां व पार्टीके कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। वही विधायक राजेशठाकुर, बलवीर चौधरी ,भाजपा नेता प्रोफेसर रामकुमार ,प्रवीण शर्मा ,हरिओम भनोट व पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने नवनियुक्त अध्यक्ष मनोहर लाल शर्माको बधाई दी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत बनानेका काम ने अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जाएगा। वहीं सरकार की नीतियों को भीजनता तक पहुंचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान होगाऔर पार्टी के कार्यों को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसअवसर पर नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मैं पार्टीनेतृत्व का आभारी हूं जिन्होंने बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उन्होंने कहाकि मैं सबके सहयोग से पार्टी को आगे ले जाने के लिए कर्मठता से कार्यकरूंगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिले इसके लिए लगातारसबसे फील्ड में रहकर संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व केहर निर्देश को जमीन पर उतारा जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरके नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाएं बना रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिलरहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने केसाथ-साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को भी घर-घर तक पहुंचाया जाए।इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश भडोलिया, श्याम सिंह मिन्हास,सागर दत्त भारद्वाज,सुरेंद्र भारद्वाज, अशोक धीमान, सुमित शर्मा, कुलदीप कुमार, सतपाल, राममूर्तिशर्मा, शादी लाल गोस्वामी, बलराम बबलू ,अजय चौधरी ,बलविंदर कुमार गोल्डी,मनमोहन चौहान गोल्डी, केपी शर्मा, विवेक भारद्वाज, सतीश बनगढ़, विनोद जोशी,वरुण मेहन,नरेश शर्मा, खामोश जेतिक, मनीष सांभर ,राकेश ठाकुर ,रविजैलदार, मनीष कुमार ,अंबिका दत्त शर्मा, रउदयवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।यह बने प्रदेश सदस्यजिला ऊनाभाजपा के अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही भाजपा नेतृत्व ने जिला से छह प्रदेश सदस्योंका भी चयन किया है। जिसमें महिला सदस्य के रूप में एडवोकेट मीनाक्षी राणा कोचयनित किया गया है, जबकि ऊना से तिलक राज सैनी, हरोली से दर्शन सिंह,कुटलैहड़ से केपी शर्मा ,चिन्तपूर्णी से विनय कुमार, गगरेट से शादी लालगोस्वामी को सदस्य बनाया गया है।
फोटो कैप्शन: जिला भाजपा अध्यक्ष वने मनोहर लाल शर्मा, केविनेट मंत्री विरेन्द्र कंवर,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती व अन्य पदाधिकारियों के साथ सामूहिक चित्र में