December 23, 2024

एसडीएम नीरज ने ली उपमण्डल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की बैठक

0

नारायणगढ़ / 15 मार्च /  न्यू सुपर भारत  

एसडीएम एवं उपमण्डल स्तरीय विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन नीरज ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकूश लगाने तथा सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने तथा उनके कार्य एवं आचरण आदि को लेकर सब डिवीजनल लेवल विजिलेंस कमेटी (उपमंडल सतर्कता समिति) कार्य करेगी। एसडीएम आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सब डिवीजनल लेवल विजिलेंस कमेटी की बैठक में समिति सदस्यों को कमेटी के कार्यो एवं शक्तियों तथा दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विजिलेंस समिति के सदस्य पूरी गम्भीरता एवं प्राथमिकता के आधार पर अपनी डयूटी का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि उपमण्ड़ल स्तरीय विजिलेंस कमेटी को सप्ताह में एक बार तथा जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी 15 दिन में एक बार औचक निरीक्षण करेगीं। यह विजिलेंस कमेटी विभिन्न विकास कार्यो के सिविल वर्क तथा विभागीय कार्यो, काला बाजारी, जमा खोरी, खाद्य सुरक्षा मानकों की उल्लंघना  के अन्तर्गत खाद्यय पद्धार्थो की चैकिंग एवं सैम्पलिंग से सम्बंधित कार्य भी करेगी और अपनी रिर्पोट उपायुक्त को भेजेगी।

रिश्वतखोरी/भ्रष्टाचार व सरकारी विभागों के फण्ड का गबन करने की शिकायत पर जांच तथा किसी भी विभाग का लोकल ऑडिट भी यह कमेटी करवा सकती है। सरकारी विभागों के अलावा प्राईवेट स्कूल तथा फैक्ट्रियों, प्राईवेट बसों आदि की भी यह कमेटी चैकिंग कर सकती है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर एक सब डिवीजन की विजिलेेंस कमेटी जिला में दूसरे सब डिवीजन में भी जांच एवं निरीक्षण कर सकती है।

बता दें कि सरकार द्वारा राज्य स्तर, जिला स्तर पर तथा उपमण्ड़ल स्तर पर सतर्कता समितियां बनाई है। उपायुक्त अम्बाला द्वारा एक आदेश जारी कर जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी व उपमण्ड़ल स्तरीय विजिलेंस कमेटी बनाई है।

उपमण्ड़ल स्तर पर विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन एसडीएम है। उपमण्ड़ल स्तरीय विजिलेंस कमेटी के सदस्यों में सिंचाई विभाग के एसडीई, यूएचबीवीएनएल विभाग के एसडीई, पंचायती राज विभाग के एसडीई, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई तथा पीडबल्यूडी (बी एण्ड़ आर) विभाग के एसडीई, (संबंधित विभाग के अलावा किसी भी एसडीई का चयन संबंधित एसडीओं द्वारा किया जाएगा)तथा सम्बंधित विभाग का अधिकारी सदस्य होगें व किसी भी विभाग का अकाउंटेंट जिसे एसडीएम द्वारा बतौर सदस्य के तौर पर समिति में लिया जाएगा। जिला स्तरीय विजिलैंस कमेटी के चेयरमैन एडीसी है तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इसका सदस्य बनाया गया है।        

बैठक में सिंचाई विभाग, यूएचबीवीएनएल, पंचायती राज, जन स्वास्थ्य, बीडीपीओं कार्यालय, पीडबल्यूडी बी एण्ड आर, नगरपालिका से सम्बंधित अकाउंटेंट व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *