उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र नवाजे
धर्मशाला / 08 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2 से 8 दिसम्बर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन समारोह आज जिला परिषद् हॉल में आयोजित किया गया। एडीसी राघव शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राघव शर्मा ने योजना के सफलतापूर्वक संचालन की बधाई देते हुये इस अभियान के चलाये रखने पर जोर दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह ने सप्ताह के दौरान किये गये विभिन्न कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 8 दिसम्बर, 2019 तक 80282 आवेदन प्राप्त हुये हैं जिनका भुगतान लाभार्थियों को बैंक खाता के माध्यम से कर दिया गया है तथा इस योजना के तहत अभी तक 12 करोड़ 35 लाख 27 हजार रुपये का वितरण जिला कांगड़ा जिला में किया गया है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कांगड़ा जिला के 45 आंगनबाड़ी केन्द्रों और पर्यवेक्षकों रवि कुमार, रंजीत और राकेश को पुरस्कृत किया गया।