November 16, 2024

31 मार्च तक पंचायतें खर्च कर देंगी 14वें वित्तायोग का पैसाः वीरेंद्र कंवर *** 14वें वित्तायोग के तहत प्रदेश को अंतिम किस्त के रूप में मिले 490 करोड़ रुपए

0

ऊना / 06 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि 14वें वित्तायोग के तहत मिली धनराशि को पंचायतें 31 मार्च 2019 तक व्यय कर देंगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आज वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत इस वित्त वर्ष की अंतिम किस्त के रूप में हिमाचल प्रदेश की पंचायतों को 490 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। 

कंवर ने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत हिमाचल प्रदेश की पंचायतों को 1170.35 करोड़ रुपए की ग्रांट प्रदान की गई थी, जिसमें से 830.55 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं। शेष बचे 330.89 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इस तरह 14वें वित्तायोग से मिली कुल धनराशि का पंचायतों ने अब तक  71 प्रतिशत पैसा व्यय कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों व ब्लॉक के माध्यम से आज अच्छे और बढ़िया काम हो रहे हैं, जिससे विकास हो रहा है और 30-30 लाख रुपए की लागत से गांवों में पक्के रास्तों की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। यहां पर अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। करोड़ों रुपए कुटलैहड़ में सड़कें बनाने पर खर्च हो रहे हैं। नाबार्ड के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से भट्टिया-बल्ली सड़क बनाई जाएगी, जिसका जल्द ही शिलान्यास होगा। इसके अलावा पानी की विभिन्न स्कीमों पर 100 करोड़ रुपए से अधिक पैसा खर्च होने जा रहा है। धार क्षेत्र में पीने के पानी के 40 से अधिक टैंक बनाए जा रहे हैं और पुरानी पाइपों को बदला जा रहा है, ताकी इलाके में लोगों को साफ व नियमित पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

 स्कूल के लिए कई घोषणाएं

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के भवन की मुरम्मत के लिए 4 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में अच्छा खेल का मैदान बने इसके लिए खेल विभाग 10 लाख रुपए प्रदान करेगा और कुछ काम मनरेगा का माध्यम से भी किया जाएगा, ताकी यहां के विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सकें। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम को दिए 11 हजार रुपए

वार्षिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री ने 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को भी 2100 रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम सादगी के साथ मनाए जाने चाहिए और विद्यार्थी डीजे की बजाय खुद गाना गाएं भी और डांस भी करें। 

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर गो सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, संजीव पराशर, राजकीय माध्यमिक पाठशाला थाना कलां के प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, रायपुर स्कूल के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह परमार सहित स्कूल का स्टाफ तथा विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *