मोबाईल फूड टेस्टिंग वैन हरोली, टाहलीवाल व थानाकलां में करेगी खाद्य पदार्थों की जांच
ऊना / 04 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
ऊना जिले में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को एक मोबाईल फूड टैस्टिंग वैन की व्यवस्था की गई है जिसमें दूध व अन्य दुग्ध पदार्थ, जूस, सॉस, चटनी व पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नि:़शुल्क परीक्षण का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों की सविधा के लिए यह मोबाईल वैन 5 दिसंबर को ऊना से हरोली-टाहलीवाल रूट तथा 6 दिसंबर को ऊना से थानाकलां रूट पर लोगों को यह सुविधा प्रदान करेगी। सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि इस मोबाईल फूड टैस्टिंग वैन में एक विश्लेषक व एक प्रयोगशाला सहायक मौजूद रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।