January 10, 2025

विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जिला के अनेक गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

फतेहाबाद / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देश अनुसार तथा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने गांव भोडा होसनाक की चौपाल में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना व उनके समाधान के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए।

सीजेएम ने लोगों को विभिन्न कानूनी सेवाओं और अधिकारों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर लोगों ने उनके सामने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा व भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।

इसके अलावा विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग व जिला कल्याण विभाग द्वारा जिला फतेहाबाद के विभिन्न गांवों सनियाना, खूनन, कमाल वाला, भोडा होसनाक, मोचीवाली, कन्हडी, अहरवां व रहनखेड़ी में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित विभाग के कर्मचारियों व प्राधिकरण के सक्षम युवाओं ने लोगों को उनके सामाजिक अधिकारों से अवगत करवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *