सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक साँस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे सीएम
मंडी / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शुक्रवार को मंडी में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक साँस्कृतिक कार्यक्रम “शाश्वत” में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 फरवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे मंडी पहुंचेगे और 11 बजे वल्लभ कॉलेज सभागार में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक साँस्कृतिक समारोह में शामिल होंगे। उनका दोपहर बाद 2 बजे हमीरपुर जिले के भोरंज के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।