सतपाल सत्ती ने सनोली स्कूल के मेधावी विधियार्थिओं को पुरस्कारों से नवाजा
ऊना, 03 दिसम्बर (राजन चब्बा ) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनोली में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने वन्दे मातरम से की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अपने सम्बोधन के माध्यम से शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्व्ल रहने वाले बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों का अच्छा प्रदर्शन अध्यापकों के परिश्रम का ही परिणाम है। अव्वल रहे विद्यार्थियों को अन्य बच्चों के सामने सम्मानित किया जाता है, ताकि अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा मिल सके और वो भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। स्कूल के प्रधानाचार्य गुरबचन लाल धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक नृत्य, भंगड़ा, गिद्धा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ पर मनमोहक प्रस्तुतिआं पेश की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़, प्रधानाचार्य गुरबचन लाल धीमान, भाजपा ऊना मण्डल के उपाध्यक्ष राजेश कौशल, सनोली के प्रधान राम कुमार धीमान, मजारा के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह संधू, बीडीसी सदस्य हरजाप सिंह, हरि ओम शर्मा, अंकुश, कल्पना वर्मा, रजनीश, सुमन चौधरी, सुनीता व अन्य स्टॉफ के सदस्य और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन : सनोली स्कूल के मेधावी विधियार्थिओं को पुरस्कारों से नवाजते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती व अन्य । )