नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की शेरनी सोमी दिल्ली में आयोजित नॉकआउट कॉम्वेट लीग के प्रोफेशनल फाइट मैच में बनी उपविजेता
नूरपुर,2दिसंबर(पंकज )
– दिल्ली में आयोजित नॉकआउट कामवेट लीग के प्रोफेशनल फाइट में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी सोमी देवी उपविजेता रही ! सोमी देवी का मुकावला अरुणाचल प्रदेश की तेनजिन पामा के साथ हुआ। उक्त मैच की विजेता का चयन वर्ल्ड प्रोफेशनल फाइट के लिए होना था जोकि इंडिया के बाहर किसी अन्य देश मे होनी थी। सोमी देवी के कोच अमित कुमार ने बताया कि सोमी और उसके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के बीच यह फाइट लगभग 12 मिनट चली। सोमी देी ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाब बना दिया था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से सोमी देवी पिछड़ गयी। इस मुकाबले में सोमी देवी के जबड़े व मुहं पर चोटे भी आई है। कुछ समय पहले महाराष्ट्र में हुई प्रोफेशनल फाइट सीरीज में भी सोमी देवी उपविजेता रही थी एक्स वन इंटरनेशनल और यू.एस. आई. यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कम्पनी ने सोमी देवी के साथ प्रोफेशनल फाइट के लिए करार किया था। सोमी देवी हिमाचल की पहली ऐसी खिलाड़ी है जिसने प्रोफेशनल खेलों में हिमाचल की मौजूदगी दर्ज करवाई है। सोमी का मानना है कि हिमाचल की बेटियां भी बहुत कुछ कर सकती है बस उनको अपने आप को साबित करने के लिए मौका मिलने की देर है। सोमी देवी आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है ! सोमी देवी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में अपनी खेलों की ट्रेनिंग करती है। सोमी देवी हिमाचल की पहली एम.एम.ए. फाइटर है।सोमी देवी के उपविजेता बनने पर स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया ,क्लब के प्रधान अंकित सूरी व क्लब के सदस्यों ने वधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ! फोटो केप्शन – फाइल फोटो सोमी देवी