कोटला कलां में अभाविप ने किया पौधारोपण
कोटला कलां में अभाविप ने किया पौधारोपण
ऊना, 27 जुलाई :
शनिवार को कोटला कलां में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा पौधरोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊना महाविद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद, वशिष्ठ अतिथि ओंकार शर्मा व मुख वक्ता धीरज शर्मा रहे। प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद ने बच्चों को जीवन में पौधों के महत्व बारे अवगत करवाया। वहीं मुख्य वक्ता धीरज शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और समाज में चेतना जगाने का काम विद्यार्थी परिषद समय-समय पर करती रहती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करना व पेड़-पौधे हमारे लिए क्यों आवश्यक है और किस लिए हमें वृक्ष लगाने चाहिए यह इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं ने भाग लिया और वृक्षारोपन किया। विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाएं। इस मौके पर देवेंद्र एटलस, गौरव, अश्वनी, दीपा, अरुण वर्मा, मुकुल, तनु, विनोद, करन, रिशु व विनय सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।