February 23, 2025

हादसा : दियोटसिद्ध मंदिर में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा

0

हमीरपुर / 11 फरवरी / रजनीश शर्मा

   प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की गुफा को जाने वाले रास्ते पर उस समय भगदड़ मच गई जब 700 साल पुराना बरगद का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के जड़ों की उठती आवाज को सुनकर दुकानदार दुकानें छोड़कर भाग निकले।

भारी भरकम पेड़ जैसे ही दुकानों पर गिरा तो 4 दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वही साथ लगती करीब आधा दर्जन दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। बरगद का यह पेड़ माता के मंदिर के लैंटल पर आकर रुका।

गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दुकानें ध्वस्त होकर क्षति ग्रस्त होने से करीब 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शुक्रवार के दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही कम होने के चलते यहां बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। यदि यहां से श्रद्धालु गुजर रहे होते तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *