January 10, 2025

एचपीसीएल ने अहरवां में आयोजित की मॉक ड्रिल, डीसी ने किया अवलोकन

0

फतेहाबाद / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की रामनमंडी, रेवाड़ी कानपुर, पाइपलाइन के अधिकारिओं ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर गांव अहरवां के फसल खरीद केंद्र में आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त प्रदीप कुमार ने की।

इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चंद्र, फतेहाबाद थाना प्रभारी यादविंदर सिंह व रतिया थाना प्रभारी रमेश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में जि़ला प्रशासन की और से जिला अग्निशामन व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। मॉक ड्रिल में गांव नागपुर के ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों से इस बारे से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त प्रदीप कुमारने पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और जिला प्रशासन की तरफ से पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का आश्वाससन दिया। उपायुक्त ने बताया कि इस पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर या किसी व्यक्ति द्वारा इसके साथ छेड़छाड़ करने का पता लगने पर नागरिक इसकी सूचना हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001801276 पर दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

मुख्य स्टेशन के प्रबंधक अजयपाल सरोहा ने बताया कि यह पाइपलाइन एक राष्ट्रीय संपति है और इसकी सुरक्षा के लिए इस तरह के अभ्यास जिला स्तर पर समय-समय पर किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तेल पाइपलाइन अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ का सुरक्षित रूप से परिवहन करता है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन से असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ भारी मात्रा मे जान-माल की हानि पहुंचा सकती है।

आपदा प्रबंधन अभ्यास इस तरह की घटना को ध्यान मे रखते हुए कम से कम हानि सुनिश्चित करता है। पीएएमपी एक्ट में इस पाइपलाइन को किसी प्रकार कीहानि पहुंचाने वाले को आजीवन कारावास व मृत्यु दंड का भी प्रावधान है। मॉक ड्रिल के अवसर पर राजेश बरियार, उप महाप्रबंधक सोमेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ  प्रबंधक शैलेंद्र राव, आशुतोष आदित्य, सिद्धार्थ कुमार, हेमंत कुमार व शेफी छाबड़ा कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *