January 10, 2025

कैप्टन शक्ति सिंह ने संभाला डीसी का पदभार

0

झज्जर / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला के नवनियुक्त डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। झज्जर जिला में पहुंचने पर एसपी वसीम अकरम, एडीसी जगनिवास, बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल ने डीसी का स्वागत किया।
कैप्टन शक्ति सिंह से पहले झज्जर के डीसी रहें श्याम लाल पूनिया का महेंद्रगढ़ स्थानांतरण हो गया।

वर्ष 2012 बैच के आई.ए.एस अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह झज्जर से पहले रोहतक व नूंह जिला में डीसी के पद पर रहें हैं। साथ ही वे सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालने के उपरांत कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी ली और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *