January 10, 2025

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य किया जाए तेज : डीसी

0

झज्जर / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर फसलों के पंजीकरण के कार्य को तेज किया जाए। पंजीकरण से संबंधित ग्रीवेंस का सभी तहसीलदार प्राथमिकता से निपटारा करें। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार की सांय लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

जिला के नवनियुक्त डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ अपनी पहली बैठक में जिला के विकास, सरकार की योजनाओं व अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बीडीपीओ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंचायती भूमि का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं परिवार पहचान पत्र, स्वामित्व, सक्षम युवा, शिक्षा विभाग के सक्षम कार्यक्रम, म्हारा गांव-जगमग गांव, ई-भूमि, मेरा पानी-मेरी विरासत, बाढ़ राहत, सड़क सुरक्षा आदि की जिला में प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों की कमेटी, विभाग के कार्यों का राइट अप और विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट भी उनके कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए।  

कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी उनके कार्यालय में भिजवाए। जिला के सभी सरकारी स्कूलों की बाहरी दीवारों पर भी विभिन्न योजनाओं का डिस्पले कराए। साथ ही उपयोगी शिक्षण सामग्री, प्रेरक बातें भी इन दीवारों पर प्रकाशित कराई जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे सुपर-100 व बुनियाद आदि कार्यक्रमों के विषयों में स्कूलों के मुखिया को जागरूक किया जाए।

उन्होंने बाढ़ राहत से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए बीते वर्ष मंजूर हुई योजनाओं की स्थिति व नए प्रस्तावों के बारे में भी रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) सहित सड़कों के रखरखाव से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी नए निर्माण व मरम्मत करने संबंधी कार्य की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पीसी-पीएनडीटी एक्ट, पीएचसीवार जन्म पंजीकरण की स्थिति, कोविड वैक्सीनेशन आदि की रिपोर्ट को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के कार्यों में ई-टेंडर को लेकर जारी सरकार के नवीनतम निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। सभी विभाग ग्राम व शहरी क्षेत्रों में अपनी-अपनी जमीन की रिपोर्ट का डेटा भी एकत्रित करेंगे।


इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, डीएमसी प्रदीप कौशिक, एएसपी भारती डबास, बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *