पीएमजीएसवाई के तहत इस वर्ष 500 किलोमीटर नई सड़को का निर्माण-डॉ. सैजल
सोलन / 01 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राज्य में ग्रामीण स्तर पर बेहतर सम्पर्क सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 500 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में बायला से संधोग वाया मंझोल संपर्क मार्ग पर प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस को हरी झण्डी दिखाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
इस बस सुविधा के आरम्भ होने से क्षेत्र के बायला, रानी गांव, बुद्धो, मंझोल, पनोग व संधोग गांव के लगभग 700 परिवार लाभान्वित होंगे।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में सड़कें विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर लोगों के जीवन और आर्थिकी में भाग्य रेखा का कार्य करती हैं। सड़कों के माध्यम से हमारे किसान मंडियों तक अपनी फसल पहुंचाते हैं और छात्रों को आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गांवों तक बेहतर सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। इस दिशा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वित्त वर्ष में 500 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ 1000 किलोमीटर लंबी सड़कों की मेटलिंग तथा टारिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वर्ष राज्य में 600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में आ रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखना सबका उत्तरदायित्व है।
डॉ. सैजल ने कहा कि ग्रामीणों को अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी का सबसे बड़ा दुश्मन है और युवाओं को नशे से दूर रखकर ही प्रदेश तथा देश की उन्नति में सहायक बनाया जा सकता है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को पेयजल समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनासर पेयजल योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रेषित की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके उचित निराकरण के निर्देश दिए।
एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सचिव कृपाल सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, पूर्व प्रधान उपेंद्र शर्मा, पूर्व उपप्रधान हीरा सिंह, संतराम, चैन सिंह, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, पुलिस उपाधीक्षक योगेश रोल्टा, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।