December 23, 2024

26 लाख से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झण्डूता का विधायक जीत राम कटवाल ने किया शिलान्यास

0

बिलासपुर / 02 फरवरी / न्यू सुपर भारत

26 लाख रुपये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग विकास खण्ड झण्डूता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास विधायक जीत राम कटवाल ने किया। इसमे 6 दुकाने बनाई जाएंगी तथा यह शॉपिंग कंपलेक्स स्वरोजगार चलाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर विधायक ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि झण्डूता में मुख्यमंत्री लोक सदन का निर्माण कार्य 3 करोड़ 24 लाख रुपये से प्रगति पर है। 2 करोड़ 77 रुपए से झण्डूता में सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका कार्य 80 प्रतिशत निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 3 करोड रुपए से शहीद अश्विनी कुमार वरिष्ठ राजकीय पाठशाला झण्डूता में बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जा रहा है। 160 करोड़ रुपये ग्राम पंचायत बलघाड़ के  माण्डवा के पास सीर खड्ड पर डैम का निर्माण किया जाएगा जिसकी  डीपीआर बना ली गई है जिससे लोगों को सीर खड्ड पर आधरित पेयजल योजनाओं को लाभ मिलेगा तथा भूमिगत जल स्तर भी बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि कोटधार को  झण्डूता मुख्यालय से जोड़ने के लिए नंदनगराओ स्थान पर सीर खड्ड के ऊपर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल की लंबाई 387 मीटर है यह पुल आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है जिसका कार्य इस वर्ष सितंबर माह तक पूर्ण कर  लिया जायेगा। इस पुल के बन जाने से झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वारघाट, किरतपुर, चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूरी कम होगी जिससे लोगों के धन तथा समय दोनों की बचत होगी।

उन्होंने बताया कि बरठीं क्षेत्र के लोगों की काफी लंबे समय से सीर खड्ड के ऊपर री रडोह स्थान पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी। लोगों की इस पुरजोर मांग को मध्यनजर रखते हुए री रडोह पुल की स्वीकृति करवाई गई है। इस पुल की लंबाई 100 मीटर होगी तथा इस डबल लेन पुल के निर्माण पर 5 करोड 25 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है। इस पुल के बन जाने से बरठीं क्षेत्र के लोगों को झण्डूता मुख्यालय पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर की कम दूरी तय करनी होगी।

इस अवसर मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल, मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल,  पी डी शर्मा, लेखराम कौंडल, विकास खण्ड अधिकारी कुलदीप शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान राजेन्द्र कुमार, सत्या देवी, नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, राज कुमार, पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी, बाबू राम, उप प्रधान इंद्र सिंह, किसान मोर्च मंडल अध्यक्ष सत्य पाल वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *