November 16, 2024

बाबा बड़भाग सिंह मेले में स्वच्छता के लिए टैंट वालों की जिम्मेदारी भी तय होगी

0

डीसी ने मुख्य गुरुद्वारे की सीढ़ियों को चौड़ा करने के दिए निर्देश

ऊना / 29 नवंबर / एन एस बी न्यूज़

मार्च माह में आयोजित होने वाले बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले के दौरान बेहतर प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों सहित गुरुद्वारों के प्रबंधक शामिल हुए। बैठक में डीसी ने कहा कि मैड़ी के बाबा बड़भाग सिंह गुरूद्वारा की सीढ़ियों की चौड़ाई कम है।

कोई अप्रिय घटना होने पर सीढ़ियों की कम चौड़ाई लोगों की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकती है इसलिए उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधकों को सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मैड़ी में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था पर जोर दिया। डीसी ने कहा कि इलाके के सभी छोटे-बड़े गुरुद्वारों के आस-पास सफाई का जिम्मा गुरुद्वारा प्रबंधकों का रहेगा। यहीं नहीं संगत के ठहरने के लिए टैंट लगाने वाले ठेकेदारों की भी साफ-सफाई में जिम्मेदारी तय होगी।

मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन के साथ-साथ ठेकेदारों को भी अस्थाई शौचालयों का निर्माण करना होगा। जनवरी माह में सभी गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ एक बार फिर बैठक की जाएगी और उन्हें साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे।संदीप कुमार ने कहा कि डेरा बाबा बड़भाग सिंह उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में से एक है और यहां पर हर वर्ष न सिर्फ हिमाचल बल्कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से श्रद्धालु आते हैं।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मेले के दौरान लंगर भी लगते हैं। बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन लंगर लगाने वालों के साथ भी मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, तहसीलदार अंब, बीडीसी चेयरमैन सतीश शर्मा तथा गुरुद्वारा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक के बाद डीसी ने निरीक्षण भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *