January 22, 2025

स्वास्थ्य केंद्रों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा यूएचबीवीएन : डीसी

0

झज्जर / 11 जनवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड महामारी से बचाव के लिए सजगता का परिचय देते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अपने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थाओं को निरंतर बिजली आपूर्ति के सन्दर्भ में उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

यूएचबीवीएन ने जारी किए टोल फ्री नंबर
डीसी ने कहा कि प्रदेश के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), ऑक्सीजन निर्माण औद्योगिक इकाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए बिजली निगम द्वारा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। इसके अलावा बिजली से संबंधित किसी समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की निगरानी के लिए सर्कल स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए गए है। सर्कल और मंडल अधिकारी स्वयं निरंतर बिजली आपूर्ति और किसी की प्रकार की तकनीकी खराबी की निगरानी करेंगे, उनकी अनुमति के बिना किसी भी अस्पताल के फीडर को बंद नहीं किया जाएगा।

यूएचबीवीएन की टीम अलर्ट मोड पर करेगी कार्य
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के आपरेशन सर्कल झज्जर के अधीक्षण अभियंता जेएस नारा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए दिशानिर्देश जारी कर दिए है। क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए जिला में में बिजली नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के नंबर 9315110304 पर बिजली से संबंधित समस्या को लेकर संपर्क किया जा सकता है। विभाग की टीम सभी स्वास्थ्य संस्थानों तक बिजली की निर्बाध आपूॢत के लिए सजगता से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *