February 23, 2025

लता कटोच को बनाया प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना कुल्लू का अध्यक्ष

0


-सहकारिता के क्षेत्र में लता कटोच का रहा है सराहनीय योगदान

कुल्लू /28 नवंबर / नीना गौतम

सुश्री लता कटोच को प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार योजना का कुल्लू जिला का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा पार्वती ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उधर लता कटोच को अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कुल्लू में खुशी का माहौल है। लता
कटोच ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष पार्वती ठाकुर,मार्ग दर्शक
मंडल यशको श्रीपद नायक,श्याम जाजू,सूर्यकांत केलकर,कैलाश चौधरी,ओम प्रकाश नाथुर,किशन कपूर,राम स्वरूप शर्मा,पुशेष आर्य व गोविंद सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है। इस अवसर पर लता कटोच ने कहा कि इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य को ईमानदारी,सत्य एवं निष्ठा से किया जाएगा। उन्होंने कहा मोदी ने देश के गरीब,मजदूर,किसान,बच्चे,बूढ़े,
नौजवान,बेटियों,महिलाओं और बहादुर सैनिकों के लिए अनेकानेक लाभकारी योजनाएं प्रारंभ की है इन समस्त योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाखों गरीब और असहाय लोगों को मिल सके इसका प्रचार प्रसार कर जन जन तक यह कार्य पहुंचाने है। उन्होंने कहा कि जो जिमेवारी उन्हें दी है उस पर खरा उतरने की कोशिश होगी। गौर रहे कि लता कटोच सहकारिता के क्षेत्र में पूरे प्रदेश व देश में सराहनीय कार्य कर चुकी है। बुनकरों को वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से कई लाभ प्रदान करवाए हैं। जिनमें बुनकर बीमा योजना, वनस्पति रंगों की रंगाई, बुनकरों को डिजिटल प्रोग्राम सहित कई स्कीमों को बुनकरों तक पहुंचाया। यही नहीं राष्टीय फैशन टेक्नोलॉजी के देश भर के छात्रों को कुल्लू की संस्कृति, कुल्लू के डिजाइन, यहां के सौंदर्य के प्रति प्रेरित

किया गया। इसके अलावा कुल्वी हथकरघा उद्योग व उत्पादन के बारे भी देश भर के बुनकरों व अन्य छात्रों को शिक्षित कर चुकी है। लता कटोच को सहकारिता के क्षेत्र में कई आवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लता कटोच ने आत्म निर्भर बनाने के लिए स्टेप परियोजना के अंतर्गत कानूनी सहायता, स्वास्थ्य शिक्षा, समाजिक जागरूकता के बारे भी पूरे प्रदेश में जागरूक किया कि क्या वे अपना खर्चा चलाने के लिए पैसा अपने पति से भाई से या पिता से मांगती है या आत्म निर्भर बनकर आय कमाती हैइसके लिए महिलाओं को जागरूक किया। ताकि वे अपने पांव पर खड़ा होकर आत्म निर्भर व स्वरोजगार कमा सके। उन्होंने बताया कि जिस तरह उन्होंने महिलाओं
को जागरूक किया है उसी तरह अब प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार
योजना में जाकरकाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *