December 24, 2024

डैडीकेटिड कोबिड केयर सैंटर होली की शुक्रवार को जांची एडीएम, भरमौर ने वस्तुस्थिति

0

भरमौर / 7 जनवरी / महिंद्र पटियाल

जन- जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली में  शुक्रवार को ए, डी, एम भरमौर डा० संजय कुमार धीमान द्वारा देश में  कोबिड के बढते संक्रमण के मद्देनजर अपनी पुख्ता तैयारियों को लेकर  डैडीकेटिड कोबिड केयर सैंटर होली का दौरा किया व   वंहा की तैयारियों का ज्याजा भी लिया, इस सैंटर में 20 बैड उपलब्ध है |

 जिसमें सभी बैडों के साथ आक्सीजन सलैंडर और कन्सनटरेटर भी लगे हैं व दो बैंटीलेटर भी उपलब्ध है, ए, डी एम, भरमौर द्वारा उन्हें किसी भी सिथ्ती का सामना करने के लिए तैयार रहने के आदेश भी दिए, इस मौके पर उनके साथ एस, डी, एम भरमौर मनीष कुमार सोनी, बी, एम, ओ, भरमौर अंकित शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, यह जानकारी बी, एम, ओ, भरमौर अंकित शर्मा ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *