December 4, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने का अभियान शुरू

0

अम्बाला / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने का अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान के तहत एसडी कालेज अम्बाला छावनी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस कार्य का शुभारम्भ करेंगे, वहीं अम्बाला लोकसभा सांसद रत्न लाल कटारिया मुरलीधर डीएवी स्कूल अम्बाला शहर में कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त आज इस विषय को लेकर उपायुक्त कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार व उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 60 हजार विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इन दोनो कार्यक्रमों में चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से इस कार्य को करवाना सुनिश्चित करें। दोनो कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकोल के नियमों की पालना भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

बैठक में एसडीएम हितेष कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीईओ सुरेश कुमार, डा0 सुखप्रीत, डीआईओ विनय गुलाटी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *