संजीवनी परमार्थ न्यास ने 29 सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलों के 84 मेधावियों को 1 लाख 11 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान कर किया सम्मानित
हमीरपुर / 27 नवम्बर / रजनीश शर्मा
संजीवनी परमार्थ न्यास द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं के प्रांगण में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी परमार्थ न्यास के अध्यक्ष बलदेव धीमान ने की।
सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि नरेन्द्र ठाकुर ने जिला हमीरपुर के 29 सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के 84 मेधावी छात्र-छात्राओं को 1 लाख11 हजार रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने एचएपीएस हमीरपुर के अभिषेक शर्मा को 10 हजार रूपए, प्रदेश पब्लिक इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बणीं के वैभव भारद्वाज को 7500 रूपए तथा रावमापा जाहू की परिणिका शर्मा, गुरूकुल पब्लिक स्कूल की कोमल धीमान व मेगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सिमरन को 5-5 हजार रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त 79 अन्य छात्र-छात्राओं को भी ट्रस्ट की ओर से मुख्यातिथि नरेन्द्र ठाकुर के कर कमलों से 1-1 हजार रूए की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा उपरोक्त सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरएस मनकोटिया, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश गौ सेवा समिति ,आरएस गुलेरिया पमुख सलाहकार संजीवनी परमार्थ न्यास के अतिरिक्त सदस्य ओपी शर्मा, अनंत राम वर्मा, सूरम सिंह, मुेिश पटियाल, पीएन मनकोटिया, विश्व नाथ, जय किशन, नरेश कुमार धीमान, नवीन शर्मा, यशवंत सिंह, युद्धबीर पठानिया, देश राज ठाकुर, भूपेन्द्र राणा, सोम नाथ जगोता, लोकेश कपिल, उत्तम चंद शास्त्री भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट द्वारा इन सभी समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।