23 से 25 दिसम्बर तक विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
23 से 25 दिसम्बर, 2021 को 22 केवी कोटली फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के कारण 23 से 25 दिसम्बर को इलाका ईलाका कून, लम्बीधार, कासन, तथा खाालणू, बडू, माहन, तरेहड इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी ।उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।