भारतीय किसान संघ ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने व अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए एस डी एम के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन ।
…..प्रशासन ने गौसदन बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया था परन्तु अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
नूरपुर (पंकज ) –
सोमवार को भारतीय किसान संघ नूरपुर खंड इकाई की बैठक वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक में हुई । बैठक की अध्यक्षता नूरपुर खंड इकाई के अध्यक्ष सतपाल धीमान ने की । इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में बेसहारा पशुओं की समस्या पर गहरा चिंतन किया गया। संघ के अनुसार सैंकड़ों बेसहारा पशु खेतों व सडकों पर आवारा धूम रहे हैं व फसलों को तबाह कर रहे हैं। बेसहारा पशुओं के आंतक के कारण किसानों ने खेती करना तक छोड़ दिया है जिससे किसानों की हालत आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गई है। भारतीय किसान संघ ने एक प्रस्ताव पारित करके सरकार से नूरपुर इलाके में एक गोसदन खोलने की मांग की ताकि किसानों की फसले तबाह न हो । संघ अनुसार प्रशासन ने नूरपुर इलाके मे गोसदन खोलने की मांग को स्वीकार कर लिया था लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नही की । संघ ने नूरपुर की चक्की खड्ड के टीका पैल में अंधाधुंध अवैध खनन के कारण जलस्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है जिस कारण पेयजल व सिंचाई योजनाएं बंद होने के कगार पर है। वहीं अवैध खनन के कारण किसानों की खेती योग्य भूमि तबाह हो रही है। भारतीय किसान संघ ने प्रस्ताव पारित करके अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की। बैठक के बाद भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष होशियार सिंह, सचिव जोगिंद्र सिंह पठानिया, जिला सह सचिव शमशेर सिंह पठानिया, नूरपुर खंड इकाई की महिला प्रमुख राधा रानी, युवा प्रमुख अर्जुन सिंह, जिला प्रचार प्रमुख कैप्टन रविंद्र चौहान, खंड उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह व सदस्य हरबंस सिंह मौजूद रहे।